रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं. फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही. फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म मेकर करण जौहर के घर पर पार्टी करते हुए नज़र आए. सेलिब्रेशन के इस अवसर पर दीपिका पादुकोण भी अपने पति रणवीर सिंह और फिल्म की टीम के साथ दिखाई दीं.
फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है. फैमिली एंटरटेनर बेस्ड इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इस फिल्म में लीड रोल में हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिव्यु मिले हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग शानदार रही है.
इस रिपोर्ट के बाद तो फिल्म की सक्सेस सेलिब्रेट करना तो बनता है. फिल्म की अच्छी और शानदार ओपनिंग को सेलिब्रेट करने के लिए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को फिल्म मेकर करण जौहर के घर के पर जाते हुए देखा गया. रणवीर सिंह को अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ लेम्बोर्गिनी में एंट्री करते देखा गया.
इस दौरान रणवीर वाइट टी-शर्ट और ब्लैक कैप में नज़र आए. फेस पर मास्क लगाया हुआ था. फिल्म में रानी का लीड रोल निभाने वाली आलिया भट्ट वाइट ऑउटफिट, डेवी मेकअप और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
फिल्म की सक्सेस-पार्टी को सेलिब्रेट करने के लिए करण जौहर के घर पर फिल्म की टीम के अलावा उनके करीबी दोस्त और उनके इंडस्ट्री के कलीग्स भी थे. जिनमें- ज़ोया अख्तर, अयान मुखर्जी। मनीष मल्होत्रा भी शामिल थे.