जब करिशमा कपूर और रणवीर सिंह मिले मुंबई एयरपोर्ट पर, तब हुआ मैडनेस का लेवल पार. दोनों ही सोशल मीडिया पर ख़ूब ऐक्टिव रहते हैं और जब ये दोनों मिले, तो उन दोनों ने बनाया अपने फैन्स के लिए एक क्रेज़ी और फनी वीडियो.
इस वीडियो में दोनों एयरपोर्ट पर करिश्मा और गोविंदा स्टारर फिल्म राजा बाबू के सुपरहिट गाने सरकाय लो खटिया... गाने पर डांस कर रहे है. इस वीडियो के अंत में दोनों अपने इस फनी डांस पर जमकर हंसते भी हैं.
करिश्मा और रणवीर दोनों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे उनके फैन्स ने ख़ूब पसंद भी किया.
https://www.instagram.com/p/BYy03tbhYq5/
यह भी पढ़ें: 50 के हुए अक्षय कुमार, कुछ इस अंदाज़ में किया ख़ुद को विश!
इस वीडियो से पहले भी रणवीर सिंह ने अकेले इस गाने पर एक फनी वीडियो शूट किया था और उसे करिश्मा और गोविंदा को टैग भी किया था. करिश्मा ने इसके जवाब में लिखा था, "ये वीडियो बहुत अच्छा है, रणवीर तुम बहुत ही क्यूट हो."
https://www.instagram.com/p/BYyYVbTBRGG/
Link Copied
