रणवीर सिंह इंडस्ट्री के उन बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं. लेकिन आजकल रणवीर सिंह के करियर कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. करियर के लो फेस से गुजरने वाले रणवीर सिंह हाल ही में एक नए टीवी एड में नज़र आए हैं. इस टीवी एड में रणवीर सिंह अपने उन सभी आलोचकों को करारा जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं जो उन पर और उनकी परफॉरमेंस पर उंगलियां उठा रहे हैं.
हाल ही में रणवीर सिंह का एक नया एड आया है न्यू सॉफ्ट ड्रिंक का. इस एड में एक्टर अपने स्टाइल में आलोचकों को जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस टीवी एड में रणवीर को एनिमल प्रिंट ब्लू ट्रैकसूट में दिख रहे हैं. जो रोड पर फनी तरीक़े से चल रहे हैं और आसपास के लोग उन पर कमेंट करते हैं जो रणवीर को सुनाई भी देते हैं. पर वे अपना रिएक्शन एंड में देते हैं.
एड की शुरुआत सड़क पर रणवीर के चलने से होती है. चलते हुए वे कहते है- कुछ लोगो को ना मुझसे बड़ी समस्या है. आसपास के लोग उन पर कमेंट करते हुए करते- ये देखो एकदम जोकर लगता है, खुद के पैरो पे थोड़े ही ना खड़ा हुआ है, आजकल के बच्चे ध्यान के लिए फालतु का नाटक करते हैं" अंत में एक फादर अपने बच्चे से कहता है कि एंटरटेनमेंट कोई रियल जॉब थोड़े ही है, इसके जैसे मत बन. रणवीर लड़के को रोकते हैं और उससे कहते हैं, “सबका सुनने का, खुद का करने का, तू तेरा कर.''
एक्टर ने इस एड को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, साथ में कैप्शन लिखा- दुनिया खीचेंगी नीचे, लेकिन तू बढ़ना आगे बेबी, एक्टर के इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. किसी ने लिखा- बहुत अच्छा किया है. बिलकुल सही नोट करता है. तो किसी ने लिखा- वेलडन हुए आगे बढ़ो तो कोई कह रहा है- बैकग्राउंड स्कोर-हारी बाजी को जीतना है. एक्टर के अधिकतर चाहने वालों को उनका इस स्टाइल में हेटर्स को जवाब देना बहुत पसंद आया.
बता दें की प्रोफेशनल लाइफ में रणवीर सिंह की फिल्मों की सफलता का ग्राफ नीचे ही गिरता जा रहा है. उनकी एक के बाद एक फ़िल्में फ्लॉप होती जा रही हैं. पिछले साल आई उनको दोनों फ़िल्में जयेशभाई जोरदार और सर्कस दोनों ही फ्लॉप रहीं.