- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
रणवीर सिंह ने खरीदी 3 करोड़ की ल...
Home » रणवीर सिंह ने खरीदी 3 करोड़...
रणवीर सिंह ने खरीदी 3 करोड़ की लग्ज़री कार, देखें पिक्स व वीडियो (Ranveer Singh buys Lamborghini worth Rs 3 crore. See viral pics)

रणवीर सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार अपने अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए नहीं, बल्कि अपनी शानदार व शाही खरीददारी के लिए. जी हां, रणवीर सिंह ने रेड कलर की लैंबर्गिनी कार खरीदी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ है. रणवीर सिंह ने जब से यह कार खरीदी है, जो वे लाल वेल्वेट हैट पहनकर शहर की सड़कों पर अपनी शानदार कार में घूम रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि रणवीर की कार को पर्मानेंट अभी रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला है. लेकिन वे कितने उत्साहित हैं, इस बात का अंदाज़ा इसी ये लगाया जा सकता है कि वे बिना नंबर प्लेट के भी कार घूमाते नजर आए. और हो नहीं क्यों न, रणवीर ने जो कार खरीदी है, वो वर्ल्ड की पहली सुपर स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल है. रणवीर की कार में घूमते हुए नज़र आए. आप भी देखिए वायरल पिक्स…
View this post on InstagramA post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on
काम की बात करें, तो रणवीर सिंह की अगली रिलीज कबीर खान की फिल्म 83 है. इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं और यह फिल्म इंडियन क्रिकेट टीम के 1983 के विश्व कप जीत पर आधारित है. दिलचस्प बात यह है कि रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वे कपिल देव की पत्नी का रोल निभा रही हैं. पिछली बार रणवीर और दीपिका पद्मावत में नज़र आए थे. दीपिका के इस फिल्म का हिस्सा होने पर बात करते हुए कबीर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, ” दीपिका व रणवीर दोनों ही सुपर एक्टर्स हैं और शादी से उनके साथ में काम करने या एक्टिंग का कोई संबंध नहीं है. दीपिका सेट पर अपनी शूटिंग के बाद भी सेट पर मौजूद रहीं, सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि वे फिल्म की प्रोड्यूर्स में से एक हैं, बल्कि उनका कंफर्ट लेवल ज़्यादा है.”