बॉलीवुड के मोस्ट लवबेल कपल में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण यूरोप (ब्रसेल्स) में अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मना रहे हैं. कपल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
14 नवंबर को पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को पांच साल पूरे हो गए हैं. कपल अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए पहले ही यूरोप रवाना हो चुका है. बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साल 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधे थे.
अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए रणवीर-दीपिका यूरोप में वेकेशन बिताने के लिए कुछ दिन पहले ही रवाना हो चुका था. कपल के एक फैन ने उन्हें यूरोप के ब्रुसेल्स में स्पॉट किया. इतना ही नहीं फैन ने उनकी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है और रणवीर-दीपिका की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दूसरी फोटो में रणवीर-दीपिका होने फैंस के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. दीपिका के फैन पेज ने उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
बता दें कि एक दिन पहले यानी 14 नवंबर को रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर 'गोलियों की रासलीला: राम लीला' के सेट से बिहाइंड डी सीन्स की तस्वीरें शेयर की थीं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस फिल्म में पहली बार एकसाथ काम किया था और इस फिल्म के सेट पर ही दोनों को प्यार हो गया.