Close

स्विट्ज़रलैंड में रणवीर का ‘डर’ (देखें वीडियो)

रणवीर सिंह इन दिनों स्विट्ज़रलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. छुट्टियां कैसे मनाई जानी चाहिए ये कोई सीखे रणवीर से, गज़ब की एनर्जी और कमाल के आइडियाज़ हैं इनके पास. स्विट्ज़रलैंड की बर्फ़ीली वादियों में रणवीर को याद आया डर का हिट गाना तू मेरे सामने... जिसमें शाहरुख खान और जूही चावला की कमाल की केमेस्ट्री नज़र आई थी. रणवीर लगता है छुट्टियों पर जाने से पहले पूरी प्लानिंग करके गए थे कि उन्हें वहां क्या-क्या करना है, तभी तो उन्होंने बिल्कुल वैसी ही शर्ट पहनी है, जैसे शाहरुख ने इस गाने में पहनी थी. शाहरुख ने जब ये वीडियो देखा तो उन्होंने रणवीर के लिए ट्वीट किया, woke up & saw Darr song, thot ‘o wow I can dance’ till I realised it was u my man.Dont know Tujhe dekhoon ke pyaar karoon! रणवीर की इन अदाओं पर यक़ीनन हर किसी को प्यार ही आएगा. आप भी देखें ये वीडियो. https://twitter.com/RanveerOfficial/status/764834993331802113

Share this article