रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि दीपिका से शादी के बाद उन्होंने उनके घर पर रहने का फैसला लिया. वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं शादी को ऐसे कॉन्सेप्ट के रूप में देखते हुए बड़ा हुआ हूं, जहां उसे निभाने पर फोकस रहता है. शादी एक कमिटमेंट है और बाहर निकलना कोई ऑप्शन नहीं है. तो आपको इसे निभाने के लिए जो भी करना पडे, वो करना चाहिए. मेरे लिए सबसे सेंसिबल यही था कि मैं दीपिका के बनाए सेटअप में फिट हो जाऊं. दीपिका अपने घर में कंफर्टेबल है और मैं नहीं चाहता कि उसे वहां से हटना पड़े.
रणवीर ने यह भी कहा कि उन्होंने हमेशा से दीपिका को पहली प्राथमिकता देने की कोशिश की है और इसीलिए उन्होंने उनके घर में शिफ्ट होने का फैसला लिया. वर्कफ्रंट की बात करें तो 'सिंबा' ऐक्टर रणवीर अपनी अगली फिल्म 'गली बॉय' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें वह आलिया भट्ट के साथ नजर आनेवाले हैं.
ये भी पढ़ेंः रील राधा और कृष्णा रियल लाइफ में भी पार्टनर? (Reel Radha And Krishna Couple In Real Life Too?)
Link Copied
