Close

शादी की चौथी सालगिरह पर काम में बिजी दीपिका पादुकोण को रणवीर सिंह ने दिया शानदार सरप्राइज, चॉकलेट्स और फूलों के साथ लिखा खूबसूरत मैसेज (Ranveer Singh Surprises ‘Busy’ Deepika Padukone On Their 4th Wedding Anniversary)

बॉलीवुड के पावरफुल कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की 14 नवंबर को शादी की चौथी सालगिरह थी. लेकिन वर्क कमिटमेंट के चलते दीपिका पादुकोण अपने काम में बहुत बिजी थी. ऐसे में हस्बैंड नंबर 1 कहे जाने रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी को बढ़िया सा सरप्राइज दे डाला. जिसकी एक झलक रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.

सोशल मीडिया पर काफी समय से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलगाव की अफवाहें उड़ रही थी. लेकिन इन सभी अटकलों पर विराम लगते हुए रणवीर सिंह ने शादी की चौथी सालगिरह पर बहुत ही प्यारा सरप्राइज दिया. इस सरप्राइज को देखकर दीपिका हैरान रह गई.

बॉलीवुड के 'हस्बैंड नंबर 1' रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर पत्नी दीपिका की फोटो शेयर की है, साथ में मैसेज भी लिखा है. दीपिका जो कि वर्क कमिटमेंट्स के चलते अपने ऑफिस में टीम के साथ काम में बहुत व्यस्त नज़र आ रही थीं.

रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के लिए बड़ा प्यारा सा मैसेज पोस्ट किया है. रणवीर ने लिखा-  ''जब वो अपनी एनिवर्सरी पर अपने काम में बहुत ही बिजी हों, तो आप उन्हें उनके ऑफिस में सरप्राइज दें. फूलों और चॉकलेट्स की पावर को कभी कम नहीं समझना चाहिए. डायमंड की ज़रूरत नहीं. मुझ से नोट्स लें और बाद में मुझे धन्यवाद कहें, जेंटलमैन...'' रणवीर का ये स्टाइल फैंस की दिल जीत रहा है.

हाल ही में रणवीर मर्राकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नज़र आए थे. इस फिल्म फेस्टिवल में उन्हें 'Etoile d'or' अवार्ड से सम्मानित किया गया. दूसरी ओर, दीपिका अपनी आगामी फिल्म पठान, फाइटर और अपने अन्य वर्क प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त चल रही हैं.

Share this article