Close

Pictures! ‘पद्मावती’ के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के लुक में रणवीर सिंह! (Ranveer Singh’s First Look From ‘Padmavati’ Released)

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती से अब तक दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर का लुक रिलीज़ हो चुका था. इंतज़ार था रणवीर सिंह के लुक का. अब उस पर से भी पर्दा उठ गया है. रणवीर का जो लुक सामने आया है, उसे देखकर इस फिल्म में आपकी दिलचस्पी और भी बढ़ जाएगी. Ranveer Singh's First Look रणवीर फिल्म में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में होंगे. लंबे बाल, चेहरे पर चोट का निशान, दाढ़ी ये सब कुछ रणवीर के लुक को और भी ख़तरनाक बना रहा है. पद्मावती फिल्म में रणवीर निगेटिव रोल में हैं. रणवीर का ये लुक जितना ख़तरनाक है, उतना ही प्रभावशाली भी है. उन्होंने अपने लुक को टि्वटर पर शेयर भी किया. https://twitter.com/RanveerOfficial/status/914949112440557568 ख़बरे हैं कि इस किरदार को निभाने के लिए रणवीर ने ख़ुद को एक कमरे में बंद कर लिया था. रणवीर अपने रोल में इतना खो जाते हैं कि वो अपने आसपास के लोगों से भी उसी किरदार की तरह बात करने लग जाते हैं. सुत्रों की माने तो रणवीर अब इस किरदार से बाहर निकलने के लिए मनोचिकित्सक की मदद भी ले रहे हैं. https://twitter.com/RanveerOfficial/status/914946608084615168 यह भी पढ़ें: पैसे मांगने पर आदित्य नारायण ने एयरपोर्ट स्टाफ को दी धमकी

Share this article