रश्मि ने बताया, "यह समस्या तनाव के कारण बढ़ती है. लेकिन इस बिजनेस में रहते हुए, जहां एक्टर का चेहरा ही सबकुछ है, तनाव से दूर रह पाना संभव नहीं है. "रश्मि आगे कहती हैं, 'मैं ऐसे लोगों को कोई जवाब नहीं देती हूं जो मेरे वजन पर कमेंट करते हैं. मैं मुस्कुराकर आगे निकल जाती हूं. वजन घटाना आसान नहीं है लेकिन मैं मेहनत कर रही हूं मुझे वजन के कारण कोई दिक्कत नहीं है मेरा काम मुझे फोकस करने के लिए मोटिवेट करता है. फिलहाल मैं हेल्थ से कोई समझौता नहीं कर सकती हूं.'' रश्मि ने बताया कि अब उनका सोरायसिस कंट्रोल में है और वे बढ़े हुए वजन को कम करने की कोशिश कर रही हैं.
रश्मि को आखिरी बार टीवी पर 'किचन किंग' में बतौर कंटेस्टेंट और 'खतरा खतरा खतरा' में सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर देखा गया था. कुछ दिन पहले ही रश्मि ने एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट में रश्मि का दुल्हन वाला अवतार नजर आया लेकिन उनका बढ़ा हुआ वजन छुप नहीं सका था. आपको याद दिला दें कि रश्मि ने 2012 में नंदीश संधू से शादी की थी. लेकिन 2015 में उन दोनों का तलाक हो गया. रश्मि ने नंदिश पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि नंदीश ने इस आरोप से इंकार कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः नागरिकता को लेकर हुए बवाल पर अक्षय कुमार के सपोर्ट में आए अनुपम खेर (Anupam Kher Backs Akshay Kumar In Citizenship Controversy)
Link Copied
