रश्मि देसाई की फ़ैन फ़ॉलोइंग कमाल की है और हो भी क्यों न वो हैं ही इतनी प्यारी. अक्सर अपनी क्यूट और चुलबुली इमेज के लिए जानी जानेवाली रश्मि कभी-कभी अचानक इतनी हॉट और ग्लैमरस भी हो जाती हैं कि देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं.
रश्मि की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि उन पर सभी लुक्स और स्टाइल खूबसूरत लगते हैं. वो बिकिनी को भी इतने क्लासी तरीक़े से कैरी करती हैं कि कभी वल्गर नहीं लगतीं. इसी तरह वो देसी अवतार में भी क़हर ढाती हैं और इन दिनों तो वो काफ़ी ग्लैमरस फोटोशूट्स करवा कर इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.
वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट पिक्स शेयर करती रहती हैं. रश्मि ने हाल ही में वाइट में फोटोशूट्स करवाए हैं और इसी के साथ उन्होंने कुछ अपने समर लुक्स की भी पिक्चर्स शेयर की हैं… आप भी देखें और सीखें कि समर में वाइट या फिर कोई भी आउटफिट कैसे पहनना है ताकि आप भी लगें कूल और ग्लैमरस…