Close

रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा की शादी की डेट आई सामने, उदयपुर में इस दिन करेंगे रॉयल वेडिंग (Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda wedding date and place leaked, Love birds to tie the knot In Udaipur in grand wedding) 

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) पिछले काफी दिनों से पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर न्यूज़ में बने हुए हैं. हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है और न ही कभी इस पर कोई बात की है, लेकिन खबर है कि कपल जल्द ही शादी (Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda Wedding) के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी की डेट (Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda Wedding date leaked) और दूसरी डिटेल्स लीक हो गई है.

Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda

रिपोर्ट्स के अनुसार विजय और रश्मिका अगले साल शादी के बंधन में बंधेंगे. उनकी ग्रैंड और रॉयल वेडिंग होगी. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अगले साल 26 फरवरी को सात फेरे लेंगे. रश्मिका और विजय की ये शादी राजस्थान के उदयपुर के पैलेस में होगी. ये शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

Rashmika Mandanna

इससे पहले रश्मिका और विजय ने 2 अक्टूबर को हैदराबाद में विजय के घर में गुपचुप तरीके से सगाई की थी. इस मौके पर उनके क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही मौजूद थे. इसके बाद रश्मिका कई बार सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिखाई दी, लेकिन सगाई की बात उन्होंने या विजय दोनों ने ही कंफर्म नहीं की. हां सगाई का ज़िक्र होते ही रश्मिका हर बार शर्मा ज़रूर जाती हैं. 

Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda

रश्मिका और विजय की शादी को लेकर लोगों में बज बना हुआ है. लोग अपने इस फेवरेट कपल को शादी के जोड़े में देखने के लिए बेताब हैं. बता दें रश्मिका और विजय लंबे समय से रिश्ते में हैं. रश्मिका और विजय की पहली मुलाकात साल 2018 में आई फिल्म गीता गोविंदम (Geetha Govindam) के सेट पर हुई थी. इसके बाद साल 2019 में दोनों की फिल्म 'डियर कॉमरेड' आई थी. इसके बाद से ही दोनों रिलेशनशिप में हैं.

Rashmika Mandanna

Share this article