Close

‘रावण ने अपनी बहू के साथ ही कुकर्म किया, मां सीता को मर्यादा नहीं, मृत्यु के भय से नहीं किया स्पर्श…’ मनोज मुंतशिर के विवादित बयान ने मचाया बवाल! (‘Ravana made relations with his own daughter-in-law, The reason for not touching Sita Mata was the fear of death, not Ravana’s dignity’ Manoj Muntashir’s statement on Ravana creates controversy)

प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है. फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने तक को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. प्रभु श्री राम (Shri Ram) की महागाथा को बड़े पर्दे पर देखने का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म की शुरुआती एडवांस बुकिंग (Adipurush advance booking) में फिल्म ने पांच करोड़ रुपये के कमाई कर ली है. लेकिन इस बीच फिल्म के एक प्रमोशनल वीडियो में मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जो लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है और मनोज के इस वीडियो पर बवाल मच गया है. मनोज मुंतशिर ने अपने इस वीडियो में रावण को अधर्मी कह दिया है , जिस पर लोग भड़क गए हैं.

दरअसल कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'आदिपुरुष' का एक इंट्रोडक्ट्री वीडियो शेयर किया है, जिसमें मनोज मुंतशिर रावण (Ravan) के बारे में बोलते नज़र आ रहे हैं. वो बोलते हैं- कौन था रावण? वो जिसने अपने ही भाई कुबेर से लंका छीनकर खुद को लंकापति घोषित कर लिया. अधर्मी ऐसा कि अनेकों स्त्रियों के साथ दुष्कर्म किया. वेदवती एक सन्यांसिनी थी. पुंजकस्थला एक अप्सरा, रावण ने दोनों के साथ कुकर्म किया. यहां तक कि उसने रिश्तों की भी लाज नहीं रखी. अपनी ही बहू रंभा को उसने हवस का शिकार बनाया."

मनोज मुंतशिर आगे कहते हैं, "और मां सीता को रावण ने हाथ क्यों नहीं लगाया? क्या अचानक उसके अंदर सदाचार जाग उठा था? नहीं, उसे रंभा ने श्राप दिया था कि अब यदि वह किसी स्त्री को उसकी इच्छा के विरुद्ध छू भी लेगा तो उसका सिर टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा. जानकी को न छूने का कारण रावण की मर्यादा नहीं मृत्यु का भय था. मां सीता अशोकवाटिका में सिर्फ इसलिए सुरक्षित रहीं क्योंकि उन्होंने अपने सतीत्व से समझौता नहीं किया. अपनी आत्मा पर राम के सिवा किसी और की परछाईं तक नहीं पड़ने दी."

मनोज मुंतशिर के इस बयान को लेकर लोग उनसे अब नाराज़ हो गए हैं और इसका रिएक्शन भी अब सामने आने लगा है. लोग कमेंट सेक्शन में मनोज मुंतशिर की क्लास लगा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि रावण महाविद्वान् ब्राह्मण थे, जिन्होंने शिव तांडव की रचना की थी. वे अधर्मी हो ही नहीं सकते. वहीं कुछ यूजर्स मनोज मुंतशिर को कह रहे हैं कि मूवी को चलाने के लिए कुछ भी मत बोलो. रावण जैसे महाविद्वान् के बारे में हम ऐसी बातें नहीं सुन सकते, वहीं कुछ लोग मनोज मुंतशिर पर भड़क भी गए हैं और बोल रहे हैं कि भाँग खाकर बोल रहे हो क्या.

बता दें कि ओम राउत की बड़े बजट वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ कल यानी 16 जून को सिल्वर स्क्रीन रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 500 करोड़ के बजट से बनी ये फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड है.

Share this article