Close

बाबा केदारनाथ में रुद्राभिषेक पूजा के बाद बेटी राशा थडानी के साथ ऋषिकेश पहुंची रवीना टंडन, परमार्थ घाट पर पुजारियों संग गंगा आरती में हुईं शामिल, भक्ति में लीन दिखीं दोनों मां-बेटी (Raveena Tandon Performs Ganga Aarti In Rishikesh With Daughter Rasha Thadani)

रवीना टंडन इन दिनों ट्रैवल कर रही हैं और उनके साथ उनकी बेटी राशा भी हैं. रवीना पहले केदारनाथ धाम पहुंची थीं और गुरुवार सुबह वो ऋषिकेश पहुंचीं. ऋषिकेश में रवीना गंगा आरती में भी शामिल हुईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है.

रवीना ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट पर पुजारियों के साथ गंगा आरती करती नज़र आ रही हैं. रवीना ने लाल रंग का सूट पहना हुआ है और वो पूरी तरह भक्ति में लीन नज़र आ रही हैं.

https://twitter.com/ani/status/1722407614154432560?s=21&t=jXeTgWFROGZXBQnxyD6jLg

इससे पहले रवीना और राशा बाबा केदारनाथ धाम पहुंची थीं और वहां एक्ट्रेस में रुद्रभिषेक पूजा की थी. केदारनाथ हैलीपेड पहुंचने पर बीकेटीसी तथा केदारनाथ तीर्थपुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया था. मंदिर से बाहर निकलते ही फैन्स ने उनको घेर लिया था और सेल्फ़ी लेने लगे थे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना जल्द ही संजय दत्त के साथ घुडचढ़ी में नज़र आएंगी. इसके अलावा भी उनके कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं.

Share this article