Close

रज़ा मुराद ने 70 साल की उम्र में ऐसे घटाया 21 किलो वज़न, जानें उनकी वेट लॉस जर्नी के बारे में (Raza Murad’s weight loss story, How The Actor Shed 21 Kg At The Of 70)

लाफ्टर क्वीन भारती और रेमो डिसूजा की वाइफ लिजेल डिसूजा के शॉकिंग बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बाद अब रज़ा मुराद की वेट लॉस जर्नी ने सबको हैरान कर दिया है. रज़ा मुराद ने 70 साल की उम्र में 21 किलो वेट लॉस करके और फिट होकर चौंका दिया है. कैसे हुए रज़ा मुराद फैट से फिट और कैसी रही उनकी वेट लॉस जर्नी, आइए जानते हैं.

Raza Murad

70 साल की उम्र जब लोग तमाम तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स से जूझते हैं, लोगों के लिए चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है, ऐसी उम्र में सही डायट और एक्सरसाइज से वज़न कम करना बेशक आसान नहीं होता, लेकिन रज़ा मुराद ने ये कर दिखाया है.

एक एक्टर ने कह दिया मटन की दुकान तो वज़न कम करने की ठान ली

Raza Murad


अपनी दमदार एक्टिंग और आवाज़ के लिए जाने जानेवाले रज़ा मुराद ने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ साथ उनका वजन बढ़ता ही गया, लेकिन उन्होंने कभी इस तरफ इतना ध्यान नहीं दिया, लेकिन एक एक्टर का कमेंट उन्हें इतना चुभा कि उन्होंने ठान लिया कि वो वज़न कम करके ही रहेंगे. रज़ा मुराद ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "ओटीटी फिल्म 'हंसमुख' के दौरान एक्टर रणवीर शोरी ने मुझे मटन की दुकान कह दिया. यह बात मुझे बहुत चुभी. हालांकि उन्होंने गलत नहीं कहा था. मोटे को मोटा कहना गलत बात नहीं. लेकिन रणवीर की बात मेरे कानों में गूंजती रही. आखिरकर मैंने तय किया कि मैं वजन कम करूंगा."

डायट में क्या बदलाव किया?

Raza Murad

रज़ा मुराद ने वेट लॉस के लिए सबसे पहले अपनी खाने पीने की आदत बदली. चावल, शक्कर और रिफाइंड फूड्स उन्होंने पूरी तरह बंद कर दिया. आम और सीताफल जैसे फ्रूट्स जो ज़्यादा मीठे होते हैं, उन्हें खाना भी उन्होंने बंद कर दिया, क्योंकि, इन फ्रूट्स में ज़्यादा कैलोरी और शुगर होता है, जिससे वेट लॉस नहीं हो पाता. रोज़ सुबह गुनगुना पानी पीना शुरू कर दिया. उनका कहना है इससे मेटाबोलिज्म तो बढ़ता ही है, पेट की प्रॉब्लम भी दूर होती है. इसके अलावा उन्होंने डायट में भी कई बदलाव किए. पोर्शन कंट्रोल का भी खास ख्याल रखा. अब वो दिन में कई छोटे और लाइट मील्स खाते हैं. इससे उन्हें वेट लॉस में बहुत मदद मिली.

रेगुलर एक्सरसाइज को बनाया रूटीन

Raza Murad

रज़ा मुराद ने बताया कि डायट के साथ ही उन्होंने रेगुलर एक्सरसाइज करना भी शुरू कर दिया. वेट लॉस के लिए उन्होंने 45 मिनट का वर्कआउट प्लान बनाया. वह सप्ताह में 5 दिन 45 मिनट तक का एक्सरसाइज करते थे. लेकिन उम्र और बॉडी को देखते हुए उन्होंने पहले दिन से ही 45 एक्सरसाइज नहीं, बल्कि धीरे-धीरे एक्सरसाइज की इटेंसिटी और समय बढ़ाने का फैसला लिया.

वेटलॉस के लिए रज़ा मुराद ने फैंस को दी ये सलाह

Raza Murad

रज़ा मुराद का कहना है अगर वो इस उम्र में मेहनत कर वजन कम कर सकते हैं, तो कोई भी कर सकता है. इसके लिए सबसे ज़रूरी है 'विल पॉवर'. वेट लॉस करना चाहते हैं, तो खाने में कंट्रोल और एक्सरसाइज बहुत जरूरी है. दरअसल हमारे शरीर को उतने खाने की ज़रूरत होती नहीं, जितना हम खाते हैं. मैं अब आधा पेट ही खाता हूं और बहुत फिट और एनर्जेटिक महसूस करता हूं."

Share this article