Close

PayTm यूज करते हैं तो हो जाएं अलर्ट, 1 मार्च से डिपॉजिट, ट्रांजेक्शन, वॉलेट और FASTag समेत ये सर्विसेस होगी बंद, जानें ग्राहकों पर क्या होगा इसका इफेक्ट (RBI takes action against Paytm: Top-ups, deposits or credit transactions FASTag etc services  will not be permitted from 1st March)

अगर आप भी पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए, क्योंकि 1 मार्च से पेटीएम की कई सर्विसेस बंद होने जा रही हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम की बैंकिंग सर्विस के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. RBI ने पेटीएम पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. 

पेटीएम की वेबसाइट के मुताबिक, उसके पास 30 करोड़ से ज्यादा वॉलेट और 6 करोड़ बैंक अकाउंट हैं. पेटीएम पेमेंट्स बैंक अपने कस्टमर को जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, स्पेंड एनालिटिक्स, डिजिटल पासबुक, वर्चुअल डेबिट कार्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट, मनी ट्रांसफर जैसी कई सुविधाएं देता है. लोग भारी तादाद में पेटीएम यूज करते हैं. ऐसे में RBI द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद से सभी परेशान हैं. आइए जानते हैं कि इस प्रतिबंध में किन सर्विसेस पर रोक लगाई गई है, और कस्टमर को क्या सुविधाएं दी गई हैं.

कौन-सी सर्विसेस मिलेंगी और कौन-सी नहीं

1. RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए कस्टमर जोड़ने का प्रतिबंध लगा दिया है. यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

2. RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी है. ऐसे में 29 फरवरी के बाद Paytm अब बैंकिंग नहीं दे पाएगा.

3. 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को कस्टमर अकाउंट या वॉलेट और फास्टैग जैसे प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट में डिपॉजिट एक्सेप्ट करने या क्रेडिट ट्रांजेक्शन या टॉप-अप की परमिशन देने से रोक दिया गया है.

4. हालांकि, पैसा निकालने की अनुमति कस्टमर को दी गई है.

5. कस्टमर को अपने अकाउंट से पैसा निकालने की पूरी छूट दी गई है. कस्टमर अपने सेविंग्स, करेंट, प्रीपेड, फास्टटैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) से बिना किसी समस्या के पैसे निकाल सकेंगे. 

6. इससे पहले RBI ने 11 मार्च 2022 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए अकाउंट खोलने से रोक दिया था. 

आम यूजर पर होगा ये इफेक्ट

RBI के इस प्रतिबंध के बाद पेटीएम यूजर्स कन्फ्यूज हैं और इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके पेटीएम अकाउंट का क्या होगा. तो जान लें कि अगर आपका अकाउंट की पेटीएम में है तो आपके लिए थोड़ी चिंता की बात है. 

- RBI के आदेश के अनुसार आप अपने पैसे बिना किसी रोकटोक के पेटीएम बैंक से निकाल सकते हैं. 

- आप अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस के खत्म होने तक तमाम सुविधाओं को यूज कर सकेंगे. 

- लेकिन आप पेटीएम बैंक से फास्टैग रिचार्ज नहीं कर पाएंगे. वैसे भी अगर आपने 31 जनवरी तक अपना KYC अपडेट नहीं किया होगा, तो आप पेटीएम फास्टैग वैसे भी यूज नहीं कर पाते.

- पेटीएम बैंक अकाउंट से अब आप कोई भी ट्रांसेक्शन नहीं कर पाएंगे.

- अगर पेटीएम बैंक से कोई EMI या स्टेटमेंट पेंडिंग है, तो बेहतर होगा कि आप उसे जल्द क्लियर कर लें. 

- अब पेटीएम बैंक से आप कोई टॉप-अप भी ठीक कर पाएंगे, गिफ्ट कार्ड भी सेंड नहीं कर पाएंगे और ना ही पेटीएम वॉलेट रिचार्ज कर पाएंगे. 

- हां  आप UPI पेमेंट के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका अकाउंट दूसरे बैंक में होना चाहिए, ना कि पेटीएम बैंक में.

RBI ने क्यों लिया पेटीएम के खिलाफ एक्शन

- नियमों का पालन नहीं करने की वजह से पेटीएम पेमेंट बैंक पर एक्शन लिया गया है. 

- बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत ये कार्रवाई की गई है.

- भारतीय रिजर्व बैंक को पेटीएम पेमेंट बैंक की ऑडिट में सुपरवाइजरी खामियां मिली हैं. 

- 15 मार्च तक पेटीएम पेमेंट बैंक को नोडल अकाउंट सेटल करने को कहा गया है. 

- इससे पहले अगस्त 2018 में भी RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की थी. उस समय नो योर कस्टमर (KYC) नॉर्म्स के उल्लंघन के तहत पेटीएम के खिलाफ ये कार्रवाई की गई थी. 

Share this article