- 1 कप (काबुली चना) उबला हुआ
- आधा कप ताज़ी पार्सले लीव्स
- आधा प्याज़ (कटा हुआ)
- 3 लहसुन की कलियां
- 1-1 टीस्पून जीरा
- 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 1 टेबलस्पून तेल
- अवन को 400 डिग्री फारेनहाइट पर प्रीहीट करें.
- बेकिंग ट्रे में तेल लगाकर रखें.
- मिक्सी में उबला काबुली चना, प्याज़ और लहसुन डालकर बारीक़ पेस्ट बना लें.
- इस पेस्ट में पार्सले लीव्स, जीरा, नमक और कालीमिर्च पाउडर मिलाकर मीडियम साइज के बॉल्स बनाकर चिकनाई लगी बेकिंग ट्रे में रखें.
- प्रीहीट अवन में सुनहरा होने तक बेक करें.
- क्रीमी ऐवोकेड़ो डिप के साथ सर्व करें.
Link Copied