Close

क्विक सिप- सांगरिया (Beverage – Quick SIP- Sangria)

Beverage

Quick SIP- Sangria Beverage

किड्स पार्टी हो या त्योहारों का अवसर, घर आए मेहमानों के लिए स्पेशल ड्रिक बनाना चाहते हैं, तो ये ट्राई करें. जो बनाने में ईज़ी भी है. सामग्री: - 250 ग्राम टमाटर (रोस्टेड), - 2 टेबलस्पून प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ) - आधी हरी मिर्च (बीज निकालकर कटी हुई) - 1/4 कप संतरे का जूस - 1 टीस्पून शक्कर - 1 टीस्पून नींबू का रस - चुटकीभर नमक विधि: - मिक्सर में रोस्टेड टमाटर डालकर प्यूरी बना लें. - बची हुई सारी सामग्री डालकर मिक्सर को दोबारा चलाएं. - ग्लास में डालकर ठंडा करने के लिए फ्रिज में 1 घंटे तक रखें. - ठंडा-ठंडा सर्व करें.   material: - 250 gm tomato (roasted), - 2 tbspn onions (finely chopped) - half green chillies (cut off by seeds) - 1/4 cup orange juice - 1 tsp sugar - 1 tsp lemon juice - pinch salt Method: Add roasted tomatoes to the mixer and make puree. - Pour the mixer back again by adding all the remaining content. - Keep in the refrigerator for 1 hour in the fridge to cool. - Serve cold-cold.

Share this article