Link Copied
भुने हुए भुट्टे की चाट (Bhune Huye Bhutte Ki Chaat)
सामग्री
1 भुट्टा
1-1 प्याज़ और टमाट
2 हरी मिर्च
1 टेबलस्पून हरा धनिया (चारों कटे हुए)
काला नमक, जीरा पाउडर, चाट मसाला, नींबू का रस और नमक स्वादानुसार
विधि
भुट्टे को आंच पर भून लें.
ठंडा होने पर उसके दाने निकाल लें.
इसमें सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें.
तुरंत सर्व करें.
यह भी पढ़ें: पनीर-कैप्सिकम स्टर फ्राई (Paneer-Capsicum Stir Fry)