Link Copied
बिस्किट मिल्कशेक (Biscuit Milkshake)
सामग्री
8 बिस्किट
2 कप दूध
3 स्कूप वेनिला आइस्क्रीम
1 टेबलस्पून शक्कर
थोड़े-से चॉकलेट शेव्स (कद्दूकस किए हुए)
1 बिस्किट (क्रश किया हुआ)
विधि
ब्लेंडर में बिस्किट, दूध, 2 स्कूप वेनिला आइसक्रीम और शक्कर को मिलाकर ब्लेंड कर लें.
शेक को ग्लास में डालकर 1 स्कूप आइस्क्रीम डालें.
क्रश किया हुआ बिस्किट और चॉकलेट शेव्स बुरक कर सर्व करें.
नोट: इच्छानुसार चॉकलेट बिस्किट और चॉकलेट आइस्क्रीम भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मिनी ग्रीन मूंगदाल चीला (Mini Moong Dal Chila)