Close

कैरेमलाइज़्ड बनाना पुलाव (Caramelised Banana Pulav)

Banana Pulav

Caramelised Banana Pulav

प्लेन राइस को दें कुछ स्पेशल टेस्ट. ट्राई करें राइस और केले का नया कॉम्बिनेशन, जो हेल्दी है और टेस्टी भी. सामग्री: - डेढ़ कप चावल (भिगोया हुआ), - डेढ़ कप शक्कर - 2 केले -1 नींबू का रस - 3 टीस्पून घी - 3 कप पानी. विधि:  - कड़ाही में आधा कप शक्कर डालकर तब तक चलाते रहें - जब तक कि शक्कर पिघलकर गोल्डन-रेड कलर की न हो जाए. - अब इसमें चावल और घी मिलाकर 1 मिनट तक भूनें. - 3 कप पानी डालकर पकाएं. - केले के पतले स्लाइस काटकर उस पर नींबू का रस डालें. - चावल के पकने पर बची शक्कर और केले के स्लाइस मिलाएं. - लगातार चलाती रहें. - 3-4 मिनट बाद उतार लें. - गरम-गरम सर्व करें.

Share this article