Close

चटपटी चाट: पोहा आलू राज कचौरी रेसिपी (Chatpati Chaat: Poha Aloo Raj Kachori Recipe)

कचौरी का नाम सुनते ही यदि मुंह में पानी आ रहा है, तो आज ही बनाइए पोहा आलू राज कचौरी रेसिपी. यदि आपके घर में भी सब चटपटी चाट के शौक़ीन हैं, तो उन्हें पोहा आलू राज कचौरी रेसिपी ज़रूर पसंद आएगी. सामग्री: कवरिंग के लिए: 4 आलू (उबले व मैश किए हुए), 1 कप पोहा (भिगोकर पानी निथारा हुआ), 5 टीस्पून मैदा, 5 ब्रेड स्लाइसेस का चूरा, नमक स्वादानुसार, 1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर, चुटकीभर हल्दी पाउडर. स्टफिंग के लिए: आधा कप पनीर (मैश किया हुआ), 1 टेेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, आधा नारियल (कद्दूकस किया हुआ), 2 टीस्पून किशमिश, 1 टीस्पून शक्कर, 1 नींबू का रस, नमक स्वादानुसार, थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ). अन्य सामग्री: हरी चटनी, मीठी व गाढ़ी दही, चाट मसाला स्वादानुसार, इमली व खजूर की मीठी चटनी स्वादानुसार, आधा कप बारीक़ सेव, आधा कप अनारदाना, थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ) गार्निशिंग के लिए, तलने के लिए तेल.
आलू टिक्की चाट रेसिपी बनाने की विधि जानने के लिए देखें ये वीडियो:
https://youtu.be/rRE9tFIkhRE विधि: स्टफिंग की सारी सामग्री को मिलाकर अलग रखें. कवरिंग बनाने के लिए बाउल में सारी सामग्री मिलाकर कड़क गूंध लें. कपड़े से ढंककर 15 मिनट तक रखें. हथेलियों पर तेल लगाकर मोटी लोई लेकर बेलें. 1 टीस्पून स्टफिंग करके अच्छी तरह सील कर दें. कड़ाही में तेल गरम करके कचौरियों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें. सर्विंग: कचौरियों को डिश में रखकर स्वादानुसार मीठी दही, हरी चटनी और मीठी चटनी डालें. चाट मसाला, नमक, बारीक़ सेव, हरा धनिया डालें. अनारदाने से गार्निश करके सर्व करें.
यह भी पढ़ें: 5 किड्स स्पेशल रेसिपीज़: छुट्टियों में बच्चों के लिए बनाइए ये 5 रेसिपीज़ (5 Kids Favorite Recipes Every Mom Must Try)

Share this article