
- डेढ़ कप मैदा
- गुनगुना पानी
- 1 टेबलस्पून तेल (मोयन के लिए)
- सेंकने के लिए घी
- नमक स्वादानुसार
- बाउल में 1 कप मैदा, तेल, नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें, ताकि गुठलियां न रह जाए.
- आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी मिलाकर नरम आटा गूंध लें.
- आधे घंटे तक ढंककर रखें. मोटी लोई लेकर रोटी बेले.
- घी लगाकर ऊपर से मैदा बुरकें.
- रोटी को मोडकर रोल करें.
- डेढ़ इंच के टुकड़ों में काट लें.
- एक-एक लोई लेकर परांठा बेले.
- गरम तवे पर घी लगाकर परांठे को दोनों तरफ़ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
Link Copied