सामग्री
2 कप ठंडा दूध 2 टेबलस्पून शक्कर 1 टेबलस्पून क्रीम 5-5 काजू-बादाम-पिस्ता-अंजीर-अखरोट (भिगोए हुए) 3 खजूर (बीज निकाले हुए) 1 टीस्पून दरदरा पिसा हुआ ड्रायफ्रूट्स पाउडर विधि ब्लेंडर में सारी सामग्री को मिलाकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें. शेक को ग्लास में डालकर ड्रायफ्रूट्स पाउडर बुरककर सर्व करें. यह भी पढ़ें: भुने हुए आलू की चाट (Bhune Huye Aloo Ki Chaat)
Link Copied