सामग्रीः 
- 2 कच्चे केले उबले हुए
 - 1/4 कप राजगिरी का आटा
 - 1/4 कप भिगोया हुआ साबूदाना
 - आधा टीस्पून दालचीनी-लौंग का पाउडर
 - अमचूर स्वादानुसार
 - आधा कप हरी धनिया
 - 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
 - 1 टीस्पून शक्कर
 - सेंधा नमक स्वादानुसार
 - 1 टीस्पून अरारोट
 - तलने के लिए तेल
 
- आरारोट में आधा कप पानी व थोड़ा-सा नमक डालकर पेस्ट बना लें.
 - राजगिरी के आटे में थोड़ा-सा पानी मिलाकर कम आंच पर पकाएं.
 - जब आटे में गांठ पड़ने लगे तब आंच से उतार लें.
 - केले को छीलकर अच्छी तरह से मैश कर लें और राजगिरी के आटे में मिलाएं.
 - इसमें आरारोट के पेस्ट के अतिरिक्त अन्य सभी सामग्री मिला लें और मनचाहा आकार दें.
 - अब अरारोट के पेस्ट में लपेटकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
 - नारियल की चटनी के साथ सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	