- आधा-आधा कप सूजी और शक्कर
- 1 टेबलस्पून कोको पाउडर
- 3 टेबलस्पून घी
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- सवा कप गरम पानी
- 1 टेबलस्पून मिक्स ड्रायफ्रूट्स (कटे हुए)
- पैन में घी गरम करके सूजी को धीमी आंच पर ख़ुशबू आने तक भून लें.
- कोको पाउडर, शक् कर और इलायची पाउडर मिलाएं.
- धीरे-धीरे गरम पानी डालते हुए चलाएं.
- धीमी आंच पर हलवे को ढंककर पकाएं.
- हलवे के एकसार होने पर मिक्स ड्रायफ्रूट्स मिलाएं. आंच से उतारकर गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied