- 250 ग्राम पास्ता (उबला हुआ )
- 1-1 कप पुदीने के पत्ते और हरा धनिया
- 3 हरी मिर्च
- 7 लहसुन की कलियां (कुटी हुई)
- 2 टेबलस्पून एक्स्ट्रावर्जिन ऑलिव ऑयल
- 2 टेबलस्पून नींबू का रस
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- पार्सले लीव्स और हरा प्याज़ (गार्निशिंग के लिए- इच्छानुसार)
- 1 टेबलस्पून तेल
- पैन में पानी, नमक, तेल और पास्ता डालकर उबाल लें.
- पास्ता के नरम होने पर आंच से उतार लें.
- पास्ता को छलनी में डालकर ठंडे पानी से धो लें.
- मिक्सर में पुदीने के पत्ते, हरा धनिया, हरी मिर्च, लहसुन, नींबू का रस और थोड़ा-सा नमक डालकर पीस लें.
- पैन में एक्स्ट्रा वर्जिन ऑयल गरम करके बचा हुआ लहसुन डालकर ब्राउन होने तक भून लें.
- पुदीना चटनी डालकर 5-6 मिनट तक भून लें, ताकि उसका कच्चापन दूर हो जाए.
- नमक और कालीमिर्च पाउडर, 2 टेबलस्पून पानी और उबला पास्ता डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- 2-3 मिनट बाद आंच से उतार लें.
- पार्सले लीव्स और हरे प्याज़ से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied