- 1-1 कप चावल, चना दाल और उड़द दाल, 3 हरी मिर्च (कटी हुई)
- अदरक का 1 टुकड़ा, आधा कप दही, नमक स्वादानुसार, 1 गाजर (कद्दूकस की हुई)
- थोड़े-से पुदीने के पत्ते (कटे हुए)
- 3 प्याज़, 2-2 शिमला मिर्च और ब्लैक ऑलिव्स (पतले स्लाइस में कटे हुए)
- 3 टेबलस्पून चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 2-2 टेबलस्पून टोमैटो-बेसिल-पास्ता सॉस और कॉर्न.
- चावल, चना दाल और उड़द दाल को धोकर 6 घंटे तक भिगोकर रखें.
- मिक्सर में भिगोया हुआ चावल, चना-उड़द दाल, दही, 2 हरी मिर्च, अदरक और नमक डालकर पीस लें. इस घोल को 8-9 घंटे तक ढंककर रखें.
- इस घोल में गाजर, बची हुई हरी मिर्च, पुदीने के पत्ते डालकर फेंट लें.
- इस घोल को चिकनाई लगी थाली में फैलाकर 10-12 मिनट तक स्टीम में पकाएं. आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- 10 मिनट बाद ढोकले को स्टीमर से निकाल लें.
- पैन में तेल गरम करके प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- आंच से उतार लें. अवन को 220 डिग्री से. पर 10 मिनट तक प्रीहीट करें.
- ढोकले के ऊपर टोमैटो बेसिल पास्ता सॉस लगाएं.
- तले हुए प्याज़-शिमला मिर्च, ऑलिव्स और कॉर्न फैलाएं. कद्दूकस किया हुआ चीज़ बुरककर प्रीहीट अवन में 8-10 मिनट तक बेक करें.
- अवन से निकालकर टुकड़ों में काटकर सर्व करें.
Link Copied