आज हम आपको बता रहे हैं पौष्टिकता से भरपूर पीनट-बटर स्मूदी (Peanut-Butter Smoothie) बनाने की आसान सी विधि. इंस्टेंट बनने वाली इस स्मूदी को बनाना बेहद आसान है.
[caption id="attachment_227671" align="alignnone" width="1200"]

Photo Caption: wellplated.com[/caption]
सामग्री:
- 1 केला (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1 कप दूध टेबलस्पून पीनट बटर
- 3-4 आइस क्यूब्स
विधि:
- ब्लेंडर में आइस क्यूब्स को छोड़कर सारी सामग्री मिलाकर ब्लेंड कर लें.
- आइस क्यूब्स डालकर सर्व करें.
और भी पढें:
समर फ्लेवर: ब्लूबेरी-ऑरेंज स्मूदी (Summer Flavour: Blueberry-Orange Smoothie)