- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
हेल्दी पार्टी स्नैक्स: मिनी सोया समोसा (Healthy Party Snacks: Mini Soya Samosa)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , Kids , Health Recipes
गरम-गरम समोसा सभी का फेवरेट होता है. अगर इसमें सोया ग्रेन्यूल्स मिला दिया जाए, तो इसे टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी बनाया जा सकता है. सोया समोसा (Mini Soya Samosa) यानी पौष्टिकता से भरपूर सोया खाने में जितना टेस्टी होता है, उससे बनी रेसिपी भी उतनी ही पौष्टिक होती हैं, तो क्यों न ट्राई किया जाए सोया समोसा.
सामग्री:
- 1 कप सोया ग्रेन्यूल्स (गरम पानी में भिगोए और निचोड़े हुए)
- 3 टेबलस्पून तेल
- 1 प्याज़ बारीक़कटा हुआ
- 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 1 टेबलस्पून हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ
- 1 कप मैदा
- 2 टेबलस्पून सूजी
- तलने के लिए तेल
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: सोयाबीन टिक्की
विधि:
- पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके प्याज़ और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें.
- सोया ग्रेन्यूल्स, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, हरा धनिया और नमक मिलाकर मिश्रण को सूखा होने तक पकाएं और आंच से उतार लें.
- मैदा, सूजी, नमक, 2 टेबलस्पून तेल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर आटा गूंध लें.
- लोई लेकर पूरी बेलें और बीच में से काटकर 2 भाग कर लें.
- एक भाग को मोड़कर कोन बनाएं और सोया मिश्रण डालकर किनारों पर पानी लगाकर अच्छी तरह बंद कर दें.
- कड़ाही में तेल गरम करके समोसे को सुनहरा होने तक तल लें.
- बाकी के सारे समोसे इसी प्रकार से बना लें.
और भी पढ़ें: वेज सोया कटलेट
Summary
Recipe Name
हेल्दी पार्टी स्नैक्स: मिनी सोया समोसा (Healthy Party Snacks: Mini Soya Samosa)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On