- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
हेल्दी टिफिन आइडिया: पालक डोसा (Healthy Tiffin Idea: Palak Dosa)

By Poonam Sharma in Veg , THEMES , Veg South-Indian , Regional Cuisine , Green
अधिकतर बच्चों को पालक पसंद नहीं होता है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि पालक सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है, तो क्यों नहीं पालक को कुछ अलग फ्लेवर में ट्राई किया जाए. जी हां हम बात कर रहे हैं पालक डोसा (Palak Dosa) की. इसका क्रिस्पी और क्रंची फ्लेवर बच्चों को ज़रूर पसंद आएगा.
सामग्री:
- 1-1 कप पालक प्यूरी और चावल का आटा
- 1 पैकेट फ्रूट सॉल्ट
- 1-1 हरी मिर्च और प्याज़ (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- आधा कप उड़द दाल का आटा
- थोड़े-से करीपत्ते
- 2 टीस्पून सेंकने के लिए तेल/घी
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: हेल्दी ब्रेकफास्ट: व्हीट डोसा (Healthy Breakfast: Wheat Dosa)
विधि:
- सेंकने के लिए तेल और फ्रूट सॉल्ट को छोड़कर बाउल में सारी सामग्री को मिक्स करें.
- यदि आवश्यकता हो, तो थोड़ा-सा पानी मिलाएं.
- 10 मिनट तक घोल को ढंककर रखें.
- नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर 1 टेबलस्पून डोसे का घोल डालकर डोसे बनाएं.
- धीमी आंच पर क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
- नारियल चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: इंस्टेंट रवा डोसा: साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट (Instant Rawa Dosa: South Indian Breakfast)
Summary
Recipe Name
Palak Dosa (पालक डोसा)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On