- 1 किलो टमाटर
- 4 टेबलस्पून टोमैटो केचअप
- डेढ़ कप स्पेगेटी (उबली हुई)
- 2 प्याज़ (कटे हुए)
- 1 शिमला मिर्च (गोलाई में कटी हुई)
- 3 टीस्पून शक्कर
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टेबलस्पून बटर
- 100-100 ग्राम फ्रेश क्रीम और चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 कप पानी
- बटर आवश्यकतानुसार
- नमक स्वादानुसार
- टमाटर को बड़े टुकड़ों में काटकर पानी में उबाल लें.
- आंच से उतारकर मिक्सर में ब्लेंड करके छान लें.
- एक पैन में 1 टेबलस्पून बटर पिघलाकर प्याज़, नमक, लाल मिर्च पाउडर, शक्कर और शिमला मिर्च (1-2 रिंग्स गार्निशिंग के लिए रखें) डालकर 2 मिनट तक भून लें.
- टोमैटो केचअप, स्पेगेटी और क्रीम डालकर 2 मिनट तक पकाएं.
- बटर लगी बेकिंग डिश पर स्पेगेटीवाला मिश्रण फैलाएं.
- चीज़ बुरककर शिमला मिर्च की रिंग्स रखें.
- प्रीहीट अवन में 400 डिग्री सें. पर 25 मिनट तक बेक करें.
- गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied