Kids Salad- Pasta Salad with Tangy Dressing
यदि ईज़ी और क्विक सलाद बनाना चाहते हैं, तो तुरंत ट्राई करें पास्ता और पनीर का न्यू कॉम्बीनेशन. सामग्री: सलाद के लिए: - 1/4 कप पनीर (बड़े चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ) - 2 कप शेल पास्ता (उबला हुआ) ड्रेसिंग के लिए: - 1/4 कप अखरोट (कटा हुआ) - 1/4 कप फ्रेश बेसिल लीव्स (बारीक़ कटी हुई) - 1 टेबलस्पूून लहसुन (कद्दूकस किया हुआ) - 1 टेबलस्पूून नींबू का रस - 2 टेबलस्पूून सलाद ऑयल - नमक स्वादानुसार विधि: - शेल पास्ता और पनीर को मिक्स करके फ्रिज में ठंडा करने के लिए रखें. - ड्रेसिंग की सारी सामग्री मिक्स कर लें. - सर्व करने से पहले ठंडे पनीर-पास्ता में ड्रेसिंग मिलाकर सर्व करें.
Link Copied