Close

लाइट बाइट: जीरा बिस्किट्स (Light Bite: Jeera Biscuits)

रोज़-रोज़ फ्राइड स्नैक्स खाते हुए बोर हो गए हैं, तो अब लीजिए बेकरी स्नैक्स का मज़ा यानी जीरा बिस्किट्स. जीरे की ख़ुशबू और नमकीन स्वाद सभी को बहुत पसंद आता है. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी बेकरी स्नैक्स. jeera busicuit सामग्री:
  • आधा कप मैदा
  • 1 टेबलस्पून सूजी
  • आधा टीस्पून शक्कर पाउडर
  • 3 टेबलस्पून बटर
  • 1 टेबलस्पून घी
  • 1/4 टीस्पून बेकिंग पाउडर
  • 1 टेबलस्पून जीरा (दरदरा पिसा हुआ)
  • नमक स्वादानुसार
  • दूध आवश्यकतानुसार
  • तलने के लिए तेल
विधि:
  • सारी सामग्री (तलने के लिए तेल को छोड़कर) को मिलाकर गूंध लें.
  • लोई लेकर रोटी की तरह बेलकर कांटे से गोद लें.
  • बिस्किट्स कटर से मनचाहे शेप में काट लें.
  • चिकनाई लगी ट्रे में रखकर प्रीहीट अवन में 1-2 मिनट बेक करें.
  • अवन से निकालकर ठंडा होने दें. फिर क्रिस्पी होने तक तल लें.
और भी पढ़ें: ओट्स एंड रेज़िन कुकीज़  

Share this article