सामग्री
ब्रेड के 3 स्लाइस, आधी गाजर (कद्दूकस की हुई) 2-2 टेबलस्पून पत्तागोभी और शिमला मिर्च आधा-आधा प्याज़ और टमाटर (चारों बारीक़ कटे हुए) आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर नमक स्वादानुसार आधा कप मेयोनीज़ 1 टीस्पून बटर 3 टीस्पून हरी चटनी 2 टीस्पून टोमैटो सॉस आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ) विधि फिलिंग बनाने के लिए बाउल में गाजर, पत्तागोभी, शिमला मिर्च, प्याज़, टमाटर, कालीमिर्च पाउडर, मेयोनीज़ और नमक डालें. ब्रेड की 2 स्लाइस पर बटर लगाएं. 1 स्लाइस के दोनों तरफ़ हरी चटनी लगाएं. बटर वाली स्लाइस पर फिलिंग फैलाएं और चटनी वाली स्लाइस रखें. फिर फिलिंग फैलाकर बटर वाली स्लाइस से कवर करें. कद्दूकस किया हुआ चीज़ बुरककर टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें. यह भी पढ़ें: ब्रेड मेदु वड़ा (Bread Medu Vada)
Link Copied