Close

मिनी ब्रेड पिज़्ज़ा (Mini Bread Pizza)

सामग्री ब्रेड की 4 स्लाइस आधा-आधा कप बारीक कटी हुई शिमला मिर्च उबले हुए स्वीट कॉर्न और प्याज़ 2 टेबलस्पून पिज्जा सॉस बटर और टोमैटो कैचअप आवश्यकतानुसार आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ) चीज़ के 4 स्लाइसेस नमक, कालीमिर्च पाउडर, ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स (सभी स्वादानुसार) विधि अवन को 180 डिग्री से. पर प्रीहीट कर लें. पैन में 2 टीस्पून बटर पिघलाकर शिमला मिर्च, प्याज़ और कॉर्न को भून लें. स्वादानुसार टोमैटो कैचअप, कालीमिर्च पाउडर, चिली फ्लेक्स, ऑरिगेनो और नमक डालकर 1-2 मिनट तक भून लें. ब्रेड स्लाइस पर पिज्जा सॉस लगाएं. सब्ज़ियों वाला मिश्रण फैलाकर कद्दूकस किया हुआ चीज़ और ऑरिगेनो बुरकें. प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें.   यह भी पढ़ें: सेसमे पोटैटो पापड़ी (Sesame Potato Papdi)  

Share this article