नवरात्रि स्पेशल-काजू कतली (Navratri Special-kaju Katli)
सामग्रीः 2 कप काजू, 1 कप शक्कर, 1 टेबलस्पून घी, 2 टीस्पून दूध, आधा टीस्पून इलायची पाउडर, थोड़े-से सिल्वर वर्क सजाने के लिए. विधिः काजू को 3 कप पानी में 5-6 घंटे तक भिगोकर रखें. पानी निथारकर काजू को मिक्सर में पीस लें. चाशनी बनाने के लिए पैन में शक्कर और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर उबाल लें. एक तार की चाश्नी बनाकर आंच से उतार लें. एक कड़ाही में काजू का पेस्ट व दूध डालकर भूनें. चाश्नी को काजू के पेस्ट में डालकर अचच्छी तरह मिलाएं. धीमी आंच पर मिश्रण के गाढ़ा होने तक पकाएं. घी और इलायची पाउडर डालकर 1-2 मिनट तक भून लें. आंच से उतारकर चिकनाई लगी थाली में फैलाएं. ठंडा होने पर मनचाहे आकार में काट लें. सिल्वर वर्क से सजाकर सर्व करें.
Link Copied