Photo Caption: FoodGlobeLife[/caption]
सामग्री:
- 150-150 ग्राम सिंघाड़े का आटा और शक़्कर पाउडर
- 1/4 कप कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल
- आधा कप देसी घी
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- थोड़े से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स
- कड़ाही में कद्दूकस किए हुए नारियल को एक मिनट तक भून कर निकाल लें.
- उसी कड़ाही में देसी घी गरम करके सिंघाड़े के आटे को धीमी आंच पर हल्का सुनहरा भून लें.
- आंच बंद कर दें. भुने हुए आटे को हल्का ठंडा होने दें.
- बची हुई सारी सामग्री मिलाकर लड्डू बनाएं.
Link Copied
