सामग्रीः 
- 250 ग्राम उबले हुए आलू
 - 2 टीस्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च
 - करीपत्ता
 - 1 टीस्पून जीरा
 - 150 ग्राम दही की छाछ
 - 350 मि.ली. पानी
 - 2 टीस्पून सेंधा नमक
 - 1 टीस्पून जीरा
 - 2 टीस्पून मूंगफली पाउडर
 - 1 टेबलस्पून हरी धनिया
 
- एक पैन में तेल गरम करें.
 - जीरा, करीपत्ता, हरी मिर्च व मूंगफली पाउडर डालकर भूनें.
 - उबले व कटे हुए आलू डालें.
 - कुछ आलू को मसलकर डालें.
 - सेंधा नमक व छाछ डालें और 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.
 - हरी धनिया डालकर सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	