व्रत के अवसर पर फराली खाना चाहते हैं, तो साबुदाना बेस्ट ऑप्शन है. आप साबुदाना से बहुत सारी फराली डिशेज़ बना सकते हैं, जैसे- साबुदाना की खिचड़ी और खीर और आदि. ये सभी बनाने में जितनी आसान है, खाने में बेहद टेस्टी भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये फराली रेसिपी.
सामग्री:
1 कप साबूदाना (भिगोया हुआ)
आधा कप आलू (उबले व मैश किए हुए)
3 टेबलस्पून मूंगफली (भुनी व छिलका निकालकर दरदरी पिसी हुई)