photo courtesy: http://theyummytv.com/where-to-eat/best-non-veg-food-restaurants-in-delhi/
सामग्री:
- 300 ग्राम मटन
 - 3 टेबलस्पून कच्चे पपीते का पेस्ट
 - 2 टेबलस्पून बेसन
 - 3/4 कप फेंटा हुआ दही
 - 3 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
 - 1/4 टीस्पून गरम मसाला पाउडर, 5 लौंग, 1 ग्राम चंदन पाउडर, 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और केवड़ा
 - आधा टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
 - चुटकीभर जायफल पाउडर
 - आधे नींबू का रस
 - 3/4 कप प्याज़ का पेस्ट (तलकर पीस लें)
 - घी/तेल आवश्यकतानुसार
 - नमक स्वादानुसार
 
- एक बाउल में नमक, हरी मिर्च का पेस्ट, अदरक-लहसुन का पेस्ट, नींबू का रस और पपीते का पेस्ट मिलाकर मटन को मेरिनेट करके 1 घंटे के लिए रख दें.
 - एक अन्य बाउल में फेंटा हुआ दही, प्याज़ का पेस्ट, चंदन पाउडर, जायफल पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, बेसन और केवड़ा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
 - इस मिश्रण में मेरिनेटेड मटन को डालकर 45 मिनट तक अलग रखें.
 - एक पैन में 2 टेबलस्पून तेल गरम करके लौंग का छौंक लगाएं.
 - लौंग के लाल होने पर दही वाले मटन को डालकर तेज आंच पर पानी सूखने तक पकाएं.
 - गरम तवे पर तेल डालकर टिक्कों को धीमी आंच पर सेंक लें.
 
और भी पढ़ें: नॉन वेज एपेटाइज़र: काकोरी कबाब (Non Veg Appetizer: Kakori Kebab)
            Link Copied
            
        
	