
- 1 कप गेहूं का आटा
- 1 टेबलस्पून तेल (मोयन के लिए)
- चुटकीभर नमक
- 5 टीस्पून आम के अचार का अचार मसाला
- आवश्यकतानुसार घी सेंकने के लिए
- आटेे में तेल, नमक और पानी मिलाकर गूंध लें.
- 10 मिनट तक ढंककर रखें. लोई लेकर अचार का मसाला भरें और सील बंद करके हल्के हाथ से बेल लें.
- तवे पर परांठे को दोनों तरफ से धीमी आंच पर घी लगाकर सेंक लें.
- गरम-गरम चाय के साथ अचारी मसाला सर्व करें.
Link Copied