Close

राइस कॉर्नर: बर्न्ट गार्लिक चिली पुलाव (Rice Corner: Burnt Garlic Chilli Pulav)

प्लेन राइस में लगाएं चायनीज़ तड़का और सर्व करें एक फ्लेवर के साथ. तो क्यों न ट्राई किया जाए बर्न्ट गार्लिक चिली राइस ( Burnt Garlic Chilli Pulav ) इस वीकंड पर. अब आपको रेस्टोरेंट जाने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि रेस्टोरेंट जैसा टेस्ट घर पर पाएं. Burnt Garlic Chilli Pulavसामग्री:
  • 4 कप पका हुआ चावल
  • 3 टीस्पून बारीक़ लंबाई में कटे लहसुन
  • 8-10 सूखी लाल मिर्च
  • 2 टीस्पून तेल
  • 1/4 कप ऑलिव ऑयल
  • 3 टीस्पून मिक्स हर्ब
  • नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: बेक्ड चीज़ राइस विधि:
  • लहसुन को तेल में तलकर अलग रख दें.
  • बचे हुए तेल में मिक्स हर्ब मिलाकर आंच से उतार लें.
  • पैन में 2 टीस्पून ऑयल गरम करके साबूत लाल मिर्च भून लें.
  • चावल, नमक, तला हुआ लहसुन और तला हुआ मिक्स हर्ब मिलाकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: ग्रीन पीज़ पुलाव [amazon_link asins='B00EICJA0M,B0096DPR1O,B00XVQ0J8I' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='d3e47f7d-b002-11e7-a886-3fb7c649c7a8']

Share this article