- 1 कप बासमती चावल (भिगोया हुआ)
- आधा टीस्पून जीरा
- 2 तेजपत्ते,
- 5 हरी इचायची
- 4 बड़ी इलायची
- 10 साबूत कालीमिर्च
- 6 लौंग
- 1/4 कप काजू
- 2-2 टेबलस्पून किशमिश और देसी घी
- 2 कप पानी
- पैन में देसी घी गरम करके सारे साबूत मसाले डालकर ख़ुशबू आने तक भून लें.
- काजू डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- भिगोया हुआ चावल और किशमिश डालकर 1-2 मिनट तक भून लें.
- पानी डालकर 10-12 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.
- चावल के नरम होने पर आंच से उतार लें. 5 मिनट तक ऐसे ही रहने दे.
- पनीर बटर मसाला के साथ गरम-गरम शाही पुलाव सर्व करें.
Link Copied