Link Copied
साइड डिश- साटे सॉस (Side Dish- Satay Sauce)
पार्टी के लिए कुछ स्पेशल सॉस रेसिपी बनाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है.
सामग्री:
पेस्ट के लिए:
- 4 सूखी लाल मिर्च
- 6 लहसुन की कलियां
- एक छोटा टुकड़ा अदरक (कटा हुआ)
- 1 टेबलस्पून लेमन ग्रास (बारीक़ कटा हुआ)
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- 1 कप भुनी हुई मूंगफली
- 1 नींबू का रस
- 6 बेसिल लीव्स.
अन्य सामग्री:
- 1/4 कप तेल
- 1 टेबलस्पून ब्राउन शुगर
- 1 टीस्पून विनेगर
- नमक स्वादानुसार
- कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
विधि:
- मिक्सर में पेस्ट की सारी सामग्री को डालकर बिना पानी मिलाए पीस लें.
- पैन में तेल गरम करके पिसा हुआ पेस्ट डालकर भून लें.
- पैन के तेल छोड़ने तक तेज़ आंच पर भूनें.
- बाकी की बची हुई सामग्री मिलाकर तेज़ आंच पर 2 मिनट तक पकाएं.
- ठंडा करके नूडल्स आदि के साथ सर्व करें.