- 4 आलू (उबले व मैश किए हुए)
- डेढ़ टेबलस्पून घी
- आधा कप शक्कर
- 150 ग्राम खोआ
- 3/4 कप दूध
- आधा टेबलस्पून गुलकंद
- 2 टेबलस्पून गुलाबजल
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- थोड़े-से बादाम-पिस्ता (कटे हुए)
- थोड़ी-सी गुलाब की पंखुड़ियां (गार्निशिंग के लिए)
- कड़ाही में घी गरम करके कद्दूकस किए आलू को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें.
- शक्कर मिलाकर उसके अच्छी तरह घुलने तक पकाएं.
- मैश किया खोआ डालकर 2 मिनट तक पकाएं. दूध डालकर धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं.
- हलवे के एकसार होने पर गुलाबजल, इलायची पाउडर, बादाम-पिस्ता डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- आंच से उतारकर गुलाब की पंखुड़ियों से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied