सामग्री: 
- 1-1 कप खोया और छेना (दूध को फाड़कर बनाया गया)
 - 2-2 कप शक्कर और पानी
 - आधा टीस्पून बेकिंग सोडा
 - डेढ़ टीस्पून मैदा
 - पानी आवश्यकतानुसार
 - तलने के लिए घी या तेल
 
- खोआ, मैदा, छेना और बेकिंग सोडा को अच्छी तरह मिला लें.
 - पानी से नरम आटा गूंधकर छोटे-छोटे गुलाब जामुन बना लें.
 - एक अन्य बाउल में शक्कर और पानी मिलाकर चाशनी बना लें.
 - कड़ाही में तेल गरम करके गुलाब जामुन को ब्राउन होने तक धीमी आंच में तल लें.
 - चाशनी में डालकर 15-20 मिनट तक डुबोकर रखें.
 - स्वादानुसार गरम या ठंडा सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	