Close

तंदूरी पिज़्ज़ा रैप

Tandoori pizza wrap

तंदूरी पिज़्ज़ा रैप

सामग्री: 8 फ्राइड रैप्स, थोड़ा-सा चीज़ (कद्दूकस किया हुआ), पिज़्ज़ा मसाला स्वादानुसार. तंदूरी सॉस बनाने के लिए: 5 टमाटर, 4 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम, 1-1 टेबलस्पून तंदूरी मसाला, लाल मिर्च पाउडर और लहसुन का पेस्ट (इच्छानुसार), 1 टीस्पून कसूरी मेथी, नमक स्वादानुसार. अन्य सामग्री: 1 कप बारीक़ कटी हुई मिक्स वेजीटेबल्स (बेबीकॉर्न, कॉर्न, शिमला मिर्च, प्याज़ और पनीर). विधि: तंदूरी सॉस बनाने की सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें. पैन में डालकर 5-7 मिनट तक पकाएं. गाढ़ा होने पर मिक्स वेजीटेबल्स डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं. आंच से उतारकर ठंडा होने दें. रैप्स को तवे पर गरम करके सॉस वाला मिश्रण डालकर रोल करें. कद्दूकस किया हुआ चीज़ बुरक कर सर्व करें.

Share this article