Tea Time- Lemon-Mint Tea
अगर आप चंद मिनटों में ताज़गी का अहसास करना चाहते हैं, तो ट्राई करें लेमन और मिंट का ये नया फ्लेवर. सामग्री: -4 कप उबला हुआ पानी - 4 टी बैग्स - 2 नींबू का रस - आधा कप पुदीने के पत्ते - चुटकीभर जायफल पाउडर - 2 टेबलस्पून शहद विधि: - पैन में पानी गरम करें. - पानी उबलने पर नींबू का रस और जायफल पाउडर डालकर 1-2 मिनट तक उबाल लें. - आंच से उतार लें. - कप में पुदीने की पत्तियां और शहद डालें. - इसमें नींबू का रस व जायफल मिला हुआ उबला पानी डालकर अच्छी तरह हिलाएं. - गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied