सामग्री:
- आधा कप घी
- 3/4 कप गेहूं का आटा
- डेढ़ कप पानी
- 3/4 कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
- चुटकीभर इलायची पाउडर
- थोड़ी-सी बादाम की कतरनें
- पैन में पानी गुनगुना करके गुड़ डालें.
- गुड़ के अच्छी तरह पिघलने पर आंच से उतार लें.
- ध्यान रखें, उबालना नहीं है.
- पैन में घी (थोड़ा-सा अलग रखें) गरम करके आटा डालें.
- धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें.
- 8-10 मिनट तक लगातार चलाते हुए भूनें.
- गुड़वाला पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें, ताकि गांठें न बनने पाएं.
- पानी सूखने तक पकाएं.
- इलायची पाउडर और बचा हुआ घी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- आंच से उतारकर बादाम की कतरनों से सजाकर सर्व करें.
Link Copied
